Bihar News: नदी में डूबने से बुजुर्ग महिला की मौत, शौच के दौरान पैर फिसला और चली गई जान

Bihar News: मुजफ्फरपुर के धसना गांव में 70 वर्षीय विपत्ति देवी नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 29 Jan 2026 11:29:35 AM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र स्थित धसना गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लखनदेई नदी से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान धसना गांव निवासी विपत्ति देवी के रूप में की गई है। इस हृदयविदारक घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बुधवार की रात उस समय हुआ जब विपत्ति देवी शौच के लिए लखनदेई नदी के किनारे गई थीं। बताया जा रहा है कि नदी के किनारे पैर फिसलने के कारण वह असंतुलित होकर गहरे पानी में जा गिरीं। रात के अंधेरे और सूनसान जगह होने के कारण किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी और वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गईं। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने अनिष्ट की आशंका में उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रात में उनका कुछ पता नहीं चल सका।


गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण नदी की ओर गए, तो उन्होंने एक शव को पानी में उतराते देखा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और मृतका की पहचान विपत्ति देवी के रूप में हुई। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुशवाहा ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और इसकी सूचना औराई थाना पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही औराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है, हालांकि मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।


ग्रामीणों ने बताया कि विपत्ति देवी के पति का निधन करीब एक वर्ष पूर्व हो गया था, जिसके बाद से वह काफी अकेली हो गई थीं और अपने परिवार के सहारे जीवन यापन कर रही थीं। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव और नदी किनारे जाने की मजबूरी से उपजे खतरों को उजागर कर दिया है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।