Bihar Police News: 172 करोड़ रुपये की लागत से पटना में बनेगा डायल 112 और पुलिस डाटा सेंटर का भवन, सरकार ने दी मंजूरी

Bihar Police News: पटना में डायल 112 और राज्य पुलिस डाटा सेंटर के लिए 172.80 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक भवन का निर्माण होगा। सरकार की मंजूरी से आपातकालीन सेवाएं और कानून-व्यवस्था व्यवस्था और मजबूत होगी।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 29 Jan 2026 12:35:17 PM IST

Bihar Police News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो File

Bihar Police News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) एवं राज्य पुलिस डाटा सेंटर के स्थायी भवन (B+2, G+7 संरचना) के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।


भवन के निर्माण पर 172 करोड़ 80 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। इस राशि से फर्नीचर एवं आधारभूत संरचना सहित पुलिस भवन का निर्माण कराया जाएगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि मजबूत और आधुनिक पुलिस भवन न केवल प्रशासनिक कार्यों को सुचारु बनाएंगे, बल्कि पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण भी उपलब्ध कराएंगे। 


इससे कानून व्यवस्था के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली यानी ईआरएसएस एक देशव्यापी एकल आपातकालीन नंबर 112 पर आधारित व्यवस्था है, जो किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है। 


इसके तहत एक विशेष आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित किया गया है, जहां आपातकालीन कॉल और संदेशों को संभाला जाता है। नागरिक पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य सेवा या किसी अन्य आपात सहायता की आवश्यकता हो, तो वह 112 नंबर पर संपर्क कर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं।