1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Thu, 29 Jan 2026 10:38:48 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार के जहानाबाद में घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा नट टोली में उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें लगभग आधा दर्जन जवान घायल हो गए हैं। हमला के दौरान भागने में गाड़ी के शीशे भी टूट गया।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम बिहार में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए जिले के विभिन्न गांव में लगातार छापेमारी करती रहती है। इसी दौरान अहले सुबह-सुबह जब उत्पाद विभाग की टीम शेखपुरा नट टोली में छापेमारी करने पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर जमकर रोड़ेबाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम जब निकलने लगी है तो पत्थरबाजी में गाड़ी के शीशे भी टूट गए हैं। घायल लोगों को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया जा रहा है।