पटना NEET छात्रा मौत मामला: शंभू गर्ल्स हॉस्टल के संचालक मनीष रंजन के घर SIT की छापेमारी, कई अहम जानकारियां मिली

NEET Student Assault Case: नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दरिंदगी मामले में एसआईटी ने मनीष रंजन के पैतृक गांव खरका में छापेमारी की। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 29 Jan 2026 08:29:48 AM IST

NEET Student Assault Case

पुलिस ने कसा शिकंजा - फ़ोटो Google

NEET Student Assault Case: नीट की तैयारी कर रही छात्रा के साथ दरिंदगी मामले में बेऊर जेल में बंद शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मकान मालिक मनीष रंजन के पैतृक गांव पर एसआईटी ने बुधवार की सुबह छापेमारी की। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के खरका गांव पहुंची पुलिस ने उसके घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण सामग्री जब्त की।


पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की और मनीष रंजन के अंतिम घर आने और गत गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि मनीष पांच जनवरी को अपने गांव से पटना आया था, वहीं उसी दिन छात्रा भी ट्रेन से पटना आई थी। एसआईटी ने स्थानीय पुलिस से मनीष के बारे में जानकारी ली और पाया कि मखदुमपुर थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज है।


जांच में यह भी सामने आया कि मनीष अक्सर सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होता था और कई सफेदपोशों के साथ उसके संबंध थे। पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई। एसआईटी के अधिकारी लगभग चार घंटे गांव में रहे और परिजनों से लंबी पूछताछ की। तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बाबत विवरण नहीं दिया गया।


एसआईटी ने राजेंद्रनगर स्थित प्रभात मेमोरियल के डॉक्टर से छात्रा के इलाज और घटना से संबंधित जानकारी भी ली। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में उपचार में लापरवाही हुई और हॉस्टल संचालक के साथ अस्पताल प्रबंधन की मिलीभगत है। पुलिस ने छह जनवरी के सीसीटीवी फुटेज को दोबारा देखा और वहां के कर्मियों से भी पूछताछ की।


छात्रा के साथ दरिंदगी की तह तक पहुंचने के लिए एसआईटी संदिग्धों की सूची तैयार कर रही है। जल्द ही कई अन्य लोगों के डीएनए टेस्ट के लिए खून के नमूने लिए जाएंगे। अब तक छात्रा के करीबी रिश्तेदारों समेत 16 लोगों के खून के नमूने डीएनए जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जबकि बुधवार को किसी का रक्त नमूना नहीं लिया गया।