पटना में सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाया तो अब खैर नहीं, नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश; इस टोल-फ्री नंबर पर करें शिकायत

Patna News: पटना में सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम अभियान चलाकर जुर्माना वसूलेगा।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 29 Jan 2026 07:05:45 AM IST

Patna News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Patna News: पटना में सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने शहर की सूरत बिगाड़ने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कोचिंग संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य संगठन सार्वजनिक स्थलों और दीवारों पर बैनर-पोस्टर लगाकर शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।


नगर निगम के अनुसार, बोरिंग रोड, पटना जंक्शन, डाकबंगला सहित शहर के प्रमुख इलाकों में चौक-चौराहों और डिवाइडर्स पर सबसे अधिक बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर नगर आयुक्त ने सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


निर्देशों के तहत यदि कोई व्यक्ति, संस्था या प्रतिष्ठान सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर या बैनर लगाते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ बिहार नगरपालिका अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। पटना नगर निगम ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे शहर की खूबसूरती बनाए रखने में सहयोग करें। यदि कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर बैनर या पोस्टर लगाए जाने की जानकारी मिले, तो नागरिक पटना नगर निगम के टोल-फ्री नंबर 155304 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


पटना नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत न केवल जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, बल्कि शहर की दीवारों को सजाने के लिए सांस्कृतिक पहल भी की गई है। मधुबनी पेंटिंग और एस्थेटिक वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से पटना की सांस्कृतिक धरोहर और शहरी सौंदर्य को नई पहचान दी जा रही है। साथ ही बिहार की ऐतिहासिक धरोहरों को भी दीवारों पर कलात्मक रूप में उकेरा गया है।