Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की अहम बैठक आज, समृद्धि यात्रा के बीच बड़े फैसले ले सकती है नीतीश सरकार

Bihar Cabinet Meeting: समृद्धि यात्रा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों पर फैसला लिया जा सकता है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 29 Jan 2026 07:42:46 AM IST

Bihar Cabinet Meeting

नीतीश कैबिनेट की बैठक - फ़ोटो File

Bihar Cabinet Meeting: समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की अहम बैठक बुला ली है। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लग सकती है। समृद्धि यात्रा के बीच नीतीश सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज यानी गुरुवार 29 जनवरी को होगी। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में शाम 4:30 बजे से कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और विभिन्न विभागों के मंत्री मौजूद रहेंगे।


इससे पहले 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के 41 अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी थी। नीतीश सरकार ने कृषि विभाग में विभिन्न पदों के 534 पद एवं पौध संरक्षण निरीक्षक के 160 पद यानी कुल 694 पदों के सृजन, पुनर्गठन की स्वीकृति दे दी थी। वहीं मुंबई में बिहार भवन के निर्माण के लिए 314 करोड़ 20 लाख 59000 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। 


वहीं शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय में विभिन्न पदों के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी। बिहार विधान मंडल के वरिष्ठ सदस्य जो मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं है उनको विधानमंडल पुल में निर्वाचन क्षेत्र वार कर्णांकित आवास के अलावा केंद्रीय पूल में शामिल कुल 15 आवास को किराया पर अतिरिक्त आवास के रूप में आवंटित करने का फैसला सरकार ने लिया था।


वहीं बाणसागर समझौते के तहत बिहार और झारखंड के बीच पानी के बंटवारे पर फैसला हुआ था। बिहार को 5.75 मिलियन एकड़ फीट पानी झारखंड को 2.00 मिलियन एकड़ फीट पानी, इस बंटवारे से जुड़े समझौता पत्र को मंजूरी दे दी गई थी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों में नए पदों के सृजन को सरकार ने मंजूरी दी थी।