1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jan 2026 06:39:27 PM IST
हम नहीं सुधरेंगे! - फ़ोटो social media
BUXAR: बिहार में विजिलेंस की कार्रवाई जारी है। घूस लेते रंगेहाथ कर्मचारी और अधिकारी पकड़े जा रहे हैं, इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार विजिलेंस की टीम ने बक्सर में कार्रवाई की है। जहां ब्रह्मपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एकता भाई केन्द्र लक्की को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने आज गुरुवार को निगरानी थाना कांड सं0-11/26, दिनांक 28.01.2026 में प्राथमिकी अभियुक्त एकता भाईकेन्द्र लक्की, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, ब्रह्मपुर, जिला- बक्सर को 10,000/- (दस हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए इनके ब्रह्मपुर स्थित कार्यालय कक्ष, जिला- बक्सर से गिरफ्तार किया है।
परिवादी सुधीर कुमार पाठक, पिता- स्वo बबनजी पाठक, सा0- गायघाट, थाना- ब्रह्मपुर, जिला- बक्सर, वर्तमान शिक्षक, मध्य विद्यालय, गायघाट, ब्रह्मपुर, बक्सर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी (जो प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी-सह-शिक्षा पदाधिकारी हैं) के द्वारा एरियर बकाया राशि 4,63,587/- रुपये का भुगतान करने के एवज् में रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता श्रीमती रीता सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त- श्री एकता भाईकेन्द्र लक्की, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, ब्रह्मपुर, जिला- बक्सर को 10,000/- (दस हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए इनके ब्रह्मपुर स्थित कार्यालय कक्ष, जिला-बक्सर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना का द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध माह 29 जनवरी, 2026 में 11वीं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है, जिसमें रंगे हाथ गिरफ्तारी के ट्रैप संबंधी 10 कांड दर्ज कर, अभी तक कुल 07 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है तथा रिश्वत की कुल बरामद राशि 85,000/- (पचासी हजार) रूपये बरामद की जा चुकी है। वहीं वर्ष 2025 के माह जनवरी में मात्र 04 प्राथमिकी दर्ज कर रंगे हाथ गिरफ्तारी के टैªप संबंधी 02 कांड दर्ज किये गए थें तथा वर्ष 2024 के माह जनवरी में एक भी कांड दर्ज नहीं किए गए थें एवं वर्ष 2023 के माह जनवरी में कुल 06 कांड दर्ज किए गए थें जिसमें ट्रैप संबंधी 05 कांड थे।