1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jan 2026 10:00:40 PM IST
- फ़ोटो REPORTER
PURNEA: पूर्णिया में सूरज बिहारी उर्फ सूरज यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस की निष्क्रियता से नाराज़ आम लोगों ने बुधवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों ने हाथों में कैंडल और मशाल लेकर फोर्ड कंपनी चौक से लेकर आरएन साह चौक तक पैदल मार्च निकाला और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस को तुरंत ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।






