1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Jan 2026 10:48:45 PM IST
पुलिस ने फैक्ट्री को किया सील - फ़ोटो social media
MOTIHARI: मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया में पुलिस ने नकली घरेलू उत्पाद बनाने और उनकी पैकिंग कर बाजार में बेचने वाले एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर डुमरिया घाट थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया।
पुलिस की छापेमारी में नकली शहद, फॉर्च्यून रिफाइंड तेल, सरसों तेल, विभिन्न नामी कंपनियों के नकली स्टीकर, फॉर्च्यून कंपनी के स्टीकर, खाली बोतलें और तेल जैसे नकली तरल पदार्थ से भरे कई ड्रम जब्त किए गए। बरामद सामग्री से स्पष्ट है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा था। पुलिस के अनुसार, यह अवैध कारोबार रामपुर खजुरिया में विनोद सिंह के किराये की दुकान में संचालित हो रहा था।
छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में पैकिंग सामग्री और नकली उत्पाद मिलने के बाद पुलिस ने दुकान को सील कर दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नकली तेल और शहद को नामी ब्रांड के नाम पर पैक कर स्थानीय बाजारों में खपाया जा रहा था, जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा था। डुमरिया घाट थाना पुलिस ने बताया कि नकली सामान बनाने और बेचने के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये नकली उत्पाद किन-किन बाजारों और दुकानों तक पहुंचाए जा रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से नकली सामान का कारोबार करने वालों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए मांग की है कि ऐसे अवैध धंधों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को नकली और हानिकारक उत्पादों से बचाया जा सके।