CHAIBASA: ऑटो और बस में बच्चों को भरकर स्कूल जाते आपने देखा होगा। लेकिन ट्रैक्टर पर लादकर बच्चों को स्कूल ले जाते शायद ही देखा होगा। ट्रैक्टर पर लदकर बच्चे मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे तभी किसी ने फोटो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया अब यह फोटो वायरल हो रहा है। फोटो बिहार से सटे झारखंड राज्य का बताया जा रहा है। जो हेमंत सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
दरअसल झारखंड में अभी मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षा चल रही है। चाइबासा के चक्रधरपुर से एक तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस तस्वीर में चैनपुर स्थित कोल्हान आवासीय विद्यालय के 52 छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिए सेंटर तक ले जाया गया। इन छात्रों को एक ट्रैक्टर में ठूसकर ले जाया गया। इतने सारे बच्चों को एक ट्रैक्टर पर इस तरह ले जाया गया जैसे ये कोई मजदूर हैं। मजदूरों को भी इस तरह से नहीं ले जाया जाता है। एक ट्रैक्टर पर इतने सारे बच्चों को देख लोग भी हैरान रह गये।
जहां से यह ट्रैक्टर गुजरती लोग देखने लगते थे। कहने लगते थे कि इस तरह काहे बच्चों को ले जा रहा है। लोग बहुत रिस्क ले रहे हैं। इससे बच्चों के जान को खतरा भी हो सकता है। आपकों जानकर हैरानी होगी की झारखंड सरकार ने सवारी गाड़ी के रूप में ट्रैक्टर का उपयोग करने पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
इस तरह बच्चों को ट्रैक्टर पर ठूसकर उन्हें परीक्षा केंद्र तक ले जाते दिखे। बच्चों की जान के साथ खेलने की कोशिश की है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है उस कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि चक्रधरपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होने के बाद संज्ञान लिया है कहा है कि मामला काफी गंभीर है। इसमें साफ तौर पर स्कूल प्रशासन पर लापरवाही झलकती है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।