स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटने का हो रहा काम, बोली राबड़ी देवी ...सरकार कर रही बड़ा घोटला

स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटने का हो रहा काम, बोली राबड़ी देवी ...सरकार कर रही बड़ा घोटला

PATNA : बिहार विधान मंडल में आज भी पक्षी विधायकों के तरफ से स्मार्ट मीटर और आरक्षण के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा किया गया ऐसे में आज जब विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई तो नेता विपक्ष राबड़ी देवी ने एक बार फिर से स्मार्ट मीटर का मुद्दा सदन के बाहर उठाया। राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के जरिए लोगों को मूर्ख मनाया जा रहा है और यह सबसे बड़ा घोटाला है।


राबड़ी देवी ने कहा कि  स्मार्ट मीटर में बेइमानी हुआ है और इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है? स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया गया है और इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है ? सबलोग सिर्फ झूठ बोल रहा है। हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं और उनके तरफ से जो बात कही जा रही है और उसी को लेकर हमलोग सदन आए हैं ?


राबड़ी ने कहा कि सरकार यदि कह रही है कि हम लोग स्मार्ट मीटर पर बेकार में हंगामा कर रहे हैं तो मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि आप कभी जनता के बीच चाहिए और घूम कर लिए तब मालूम चलेगा कि इस स्मार्ट मीटर के जरिए कितना बड़ा घोटाला किया जा रहा है हम लोग यूं ही नहीं उसको लेकर हंगामा कर रहे हैं। हम लोग जनता के बीच चाहते हैं और हर जगह से हमें इसकी शिकायतें मिलती है।


जनता की मांग है कि स्मार्ट मीटर बंद होनी चाहिए और  हम जनता के नेता हैं और उनकी बातों को लेकर आज हम हंगामा कर रहे हैं और सरकार को उनकी गलतियों की जानकारी दे रहे हैं।सरकार ने कहा कि है यह अपनी गलतियों पर लीपा पोती कर रही है और जनता को मूर्ख बनाकर ठगने का काम कर रही है।


इधर 2025 में राजद की वापसी को लेकर सत्ता पक्ष के तरफ से किए जा रहे थे दावे पर राबड़ी देवी ने कहा यह वक्त आने पर देखा जाएगा। फिलहाल इतना आता है कि हम लोग इतना आसानी से हार मानने वाले लोग नहीं हैं।