मुंगेर पुलिस और STF को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली को किया गया अरेस्ट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Sep 2020 10:04:47 AM IST

मुंगेर पुलिस और STF को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली को किया गया अरेस्ट

- फ़ोटो

MUNGER : मुंगेर पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. मुंगेर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. 

हार्डकोर नक्सली मुकेश मंडल को धरहरा के पहाड़ी से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मुकेश मंडल की तलाश कई सालों से पुलिस कर रही थी और उस  पर कई मामले दर्ज हैं.

 इस बारे में एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर जमुई, मुंगेर और लखीसराय के कजरा, चानन, पीरी बाजार के थानों में कई मामले दर्ज हैं. मुकेश मंडल नक्सलियों के लिए हथियार, गोलियां और दूसरे आवश्यक सामान की आपूर्ति सुनिश्चित कराने में बड़ी भूमिका निभाता था. पूछताछ के दौरान उसने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. 

बताया जा रहा है कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली की मुकेश मंडल जमालपुर इलाके में आया है. जिसके बाद गुप्त रुप से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.