MUNGER : इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है. जहां न्यू पुलिस लाइन में रह रहे दारोगा ने खुदकुशी कर ली है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं.
मामला मुंगेर के न्यू पुलिस लाइन की है. जहां मंगलवार की सुबह न्यू पुलिस लाइन के बैरक के आंगन में लगे पेड से लटकता हुआ दारोगा का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद से पुलिस न्यू पुलिस लाइन में सनसनी फैल गई है. मृतक दारोगा की पहचान 58 साल के जैनुद्दीन मंसूरी के रुप में की गई है.
दारोगा के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. जिसके बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस अधिकारी के मौजूदगी में दारोगा का शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं अधिकारी इसकी जांच में भी जुटे हैं.