मुंगेर में कोरोना का ट्रिपल चेन, दूसरी चेन से सबसे ज्यादा 81 इंफेक्टेड

मुंगेर में कोरोना का ट्रिपल चेन, दूसरी चेन से सबसे ज्यादा 81 इंफेक्टेड

MUNGER : बिहार में कोरोना महामारी की शुरुआत मुंगेर जिले से हुई थी। सूबे इन कोरोना का कंफर्मेशन मौत के साथ हुआ था। कोरोना से जिस पहले शख्स की मौत हुई वह मुंगेर का ही रहने वाला था। उसके बाद लगातार उस शख्स से जुड़े चेन ने मुंगेर को परेशानी में डाल कर रखा। बाद में यह चेन टूट गई तो ऐसा लगा मानो मुंगेर को कोरोना से राहत मिल गई हो। लेकिन अब एक बार फिर से मुंगेर कोरोना संक्रमण के मामले में राज्य के अंदर सबसे ऊपर है। 


मुंगेर में कोरोना के अब तक 90 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से पहले शख्स की मौत हो चुकी है जबकि 11 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अभी भी 78 एक्टिव केस मौजूद हैं लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मुंगेर में कोरोना के 3 चेन एक्टिव हुए। जिले में एक्टिव हुए पहले चैन से छह लोग संक्रमित हुए जबकि तीसरे ने दो को संक्रमित किया लेकिन सबसे ज्यादा कहर दूसरी चेन ने बरपाया है। इस चेन की वजह से 81 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जमालपुर के सदर बाजार इलाके से बनी दूसरी चेन मुंगेर के लिए अभिशाप साबित हो रही है। 


मुंगेर जिले के अंदर बना पहला चेन खत्म हो चुका है जबकि दूसरे चेन से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग सामने आए हैं। जिला प्रशासन तीसरे चेन की शुरुआत को लेकर आशंकित है। अभी भी दूसरी चेन से जुड़े तीन सौ से ज्यादा संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है। मुंगेर जिले के 4 वार्ड पूरी तरह से सील किए जा चुके हैं। ताज्जुब की बात यह है कि सदर बाजार वाली चेन में पुरुषों से ज्यादा संक्रमित महिलाएं हैं। सोमवार को भी मुंगेर में कुल 166 लोगों का सैंपल लिया गया है। जब तक इन लोगों की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती है तब तक जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई रहेगी।