मुंगेर में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

मुंगेर में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत

MUNGER :  इस वक्त एक बड़ी खबर मुंगेर जिले से सामने आ रही है. जहां एक बड़ा हादसा हुआ है. तालाब में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई है. बच्चियों की मौत के बाद उनके घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


घटना मुंगेर जिले के टेटियाबम्बर प्रखंड के केशौली पंचायत की है. जहां राजाडीह मांझी टोला गांव में तीन बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गई है. बताया जा रहा है कि तालाब में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान छबीला मांझी की 12 वर्षीय पुत्री सुलेखा कुमारी, ब्रह्मदेव मांझी का 10 वर्षीय बेटी करीना कुमारी और विक्की मांझी की 9 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गई है.


बताया जा रहा है कि ये तीनों बच्चियां नहाने गई थीं. नहाने के दौरान बच्चियां ज्यादा गहरे पानी में चली गईं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद टेटियाबंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. सीओ ने बताया कि तीनों मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी.