मंत्री शैलेश कुमार का पुतला दहन, महिला सिपाही की हत्या की जांच में रोड़ा बनने का आरोप

मंत्री शैलेश कुमार का पुतला दहन, महिला सिपाही की हत्या की जांच में रोड़ा बनने का आरोप

MUNGER :  जिले में बिहार सरकार में मंत्री शैलेश कुमार का पुतला दहन किया गया. बिहार पुलिस में तैनात महिला सिपाही स्नेहा हत्याकांड की सीबीआई जांच में बाधक बनने का आरोप लगाया गया है. एनसीपी ने ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार का पुतला दहन किया और उनके ऊपर स्नेहा हत्याकांड के गुनाहगारों को बचाने का आरोप लगाया.


एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने मुंगेर के जमालपुर में  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी  ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार का पुतला दहन करते हुए कहा कि स्नेहा हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. संजय केसरी ने कहा कि स्नेहा हत्याकांड की सीबीआई जांच में बाधक बन रहे मंत्री शैलेश कुमार जवाब दें कि बिहार की बेटी स्नेहा को इंसाफ कब मिलेगा.


एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने कहा कि सत्ता की हनक में मंत्री शैलेश कुमार अपने स्वजातीय स्नेहा के हत्यारों को सजा दिलाने की राह में बाधक बने हुए हैं. जिसे अब क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि स्नेहा की बर्बर हत्या को आत्महत्या बताने वालों के पक्ष में खड़े मंत्री शैलेश कुमार को जवाब देना होगा कि आत्महत्या करने वाली स्नेहा का पूरा शरीर खून से लथपथ कैसे था, बांया हाथ टूटा हुआ कैसे था और दाहिना पैर मुड़कर कुर्सी पर कैसे आ गया था. स्नेहा को इंसाफ में बाधक बने मंत्री का महिलाओं के द्वारा विरोध करवाया जाएगा.