कृषि सलाहकारों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कृषि पदाधिकारी पर लगाए कई आरोप

कृषि सलाहकारों ने किया जोरदार प्रदर्शन, कृषि पदाधिकारी पर लगाए कई आरोप

MUNGER : मुंगेर में कृषि सलाहकारों ने अपने वेतन में कटौती और मांगों के पूरा नहीं होने के विरोध में कृषि कार्यालय के गेट पर खड़े होकर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. कृषि सलाहकारों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. 


उनका कहना है कि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट, हर किसान के खेत में पानी पहुंचाने के काम के लिए कृषि सलाहकार पर कृषि पदाधिकारी और अन्य पदाधिकारी द्वारा दबाव देकर काम कराया जा रहा है, जहां एक व्यक्ति की क्षमता रोज ज्यादा से ज्यादा 50 सीटों का सर्वे कर पाना है वही अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती उनसे रोज़ 500 खेतों का सर्वे कराने के लिए दबाव दिया जा रहा है और ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं वेतन में कटौती तक कर दिया जा रहा है जिसके खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहे हैं. 


गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा सभी जिलों को आदेश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में किसानों की परेशानियों को देखते हुए उनके खेतों तक सर्वे कराया जाए जिसमें यह देखना है कि किसानों को पानी मिल रहा है कि नहीं, जिससे वह आसानी से फसल उगा सकें. इसी बात को लेकर मुंगेर के किसान सलाहकारों को भी इस गाड़ी से जोड़ा गया कार्य के खत्म होने की अब 5 सितंबर थी लेकिन अब तक यहां यह कार्य सर्वे का पूरा नहीं हो पाया है कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती काम में टांग अड़ाया जा रहा है और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है विभाग के आदेश के अनुसार 11 लोगों को सस्पेंड कर उनकी वेतन रोका गया है ।