RANCHI: सत्ता खोने वाले रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को झारखंड के सीएम बनने की बधाई ट्वीट कर दी. इसके बाद लोग उनको सोशल मीडिया में ट्रोल करने लगे और उनको ही सत्ता खोने और हार की बधाई देने लगे. विजय ने कमेंट किया कि ''इस सरकार के शपथ ग्रहण का पूरा श्रेय आपको जाता है.''
इसको भी पढ़ें रघुवर ने कहा था- जयचंदों के कारण हारी BJP, जवाब मिला ‘’न जयचंद ने मारा न मूलचंद ने, अहंकारी को उसके अहंकार ने मार डाला’’
लोग इस तरह से करने लगे कमेंट
मुकेश ने कमेंट किया कि’’आपको भी धन्यवाद झारखंड को बर्बाद करने के लिए.’’ कुंगफू पांडेय ने कमेंट किया कि’’ आप लोगों ने 5 साल विपक्षी नेताओं के भ्रष्टाचार की बातें तो बहुत की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया, परिणामस्वरूप विपक्ष ने आपका सूपड़ा साफ कर दिया.’’ रविशंकर ने कमेंट किया कि’’ आपको झारखंड के विपक्ष के नेता न बनने पर भी बधाई.’’ संतोष ने कमेंट किया कि''आप ठीक से अगर टिकट बंटवारा कर दिए होते तो मुख्यमंत्री जी आप का यह हाल नहीं होता. शायद आपने टिकट बंटवारे में तानाशाह के रूप में काम किया. इसका परिणाम आपके प्रतिकूल हो गया. आप अगर अपने दल पर विश्वास करते तो ज्यादा अच्छा रहता.'' शिवलाल नाम के शख्स ने दास को सलाह दे दी कि ''आप भी जेएमएम ज्वाइन कर लीजिए.''
रघुवर ने सत्ता भी खोया और हार भी गए
रघुवर दास झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्ता खो दिए. यही नहीं वह जमेशदपुर पूर्वी सीट से बुरी तरह से सरयू राय से हार भी गए. बीजेपी झारखंड में सभी सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन 25 सीटों पर ही सफलता हाथ लगी. यही नहींं अधिक की लालच में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों को किनारा कर दिया था. जिसके बाद आजसू को अकेले चुनाव लड़ना पड़ा. इस चुनाव में जेएमएम की गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की. जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और राजद को 1 सीटों पर जीत मिली. जिसके बाद हेमंत सोरेन की सरकार बनी.