छपरा में फ्लिपकार्ट के गोदाम से 2.36 लाख की चोरी, खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

छपरा के तरैया थाना क्षेत्र में फ्लिपकार्ट गोदाम से अज्ञात चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर 2.36 लाख रुपये की कैश चुरा लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Dec 2025 09:02:13 PM IST

bihar

जांच में जुटी पुलिस - फ़ोटो social media

CHAPRA: छपरा के तरैया थाना क्षेत्र में तरैया बाजार पर संचालित फ्लिपकार्ट के गोदाम से करीब 2 लाख 36 हजार रुपए की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। 


चोरी की गई यह राशि कैश काउंटर में रखी सीओडी (कैश ऑन डिलीवरी) की रकम थी। गोदाम मैनेजर रोहित कुमार यादव ने बताया कि शाम लगभग 7:30 बजे उन्होंने गोदाम बंद किया और अपने घर पोखरेड़ा चले गए। शनिवार की सुबह जब डिलीवरी ब्वॉय प्रमोद कुमार गोदाम पहुंचे, तो उन्होंने खिड़की का ग्रिल कटा हुआ देखकर तुरंत इसकी सूचना फोन पर दिए। 


सूचना मिलने पर मैनेजर मौके पर पहुंचे और कैश काउंटर की जांच की तो उन्हें वहां से 2 लाख 36 हजार रुपये नकद गायब मिले। इसके बाद तरैया थाना को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। 


पुलिस ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

छपरा से पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट