1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 27 Dec 2025 07:31:45 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
CBSE KVS NVS Recruitment Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली टियर-1 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्होंने विभिन्न शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है।
CBSE ने परीक्षा तिथियों के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी की जानकारी भी घोषित कर दी है। उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर अपने परीक्षा केंद्र से संबंधित विवरण देख सकते हैं। जारी नोटिस के अनुसार, टियर-1 परीक्षा जनवरी 2026 में दो दिनों तक आयोजित की जाएगी।
10 जनवरी 2026 को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक प्राइमरी टीचर (PRT), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट पदों के लिए परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय कैडर के अंतर्गत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
वहीं, 11 जनवरी 2026 को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए परीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
CBSE ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया है, उनके लिए परीक्षा शहर पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। परीक्षा शहर में किसी भी प्रकार के बदलाव को लेकर कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बोर्ड ने यह भी बताया कि परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से दो दिन पहले CBSE के आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार वहीं से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।