अगले महीने नितिन नबीन के पोस्ट से हट जायेगा कार्यकारी शब्द: अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे, बनायेंगे नया रिकार्ड

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अगले महीने पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं। 20 जनवरी को औपचारिक ऐलान की संभावना है, जिससे वे पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर नया रिकॉर्ड कायम करेंगे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 27 Dec 2025 07:20:23 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Google

PATNA: इसी महीने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये नितिन नबीन की तरक्की होने जा रही है. जनवरी में उनके पदनाम (पोस्ट) से कार्यकारी शब्द हट जायेगा. यानि वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जायेंगे. इसके साथ ही वे नया रिकार्ड भी बनायेंगे.


न्यूज एजेंसी ANI ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बीजेपी की बड़ी खबर दी है. इसके मुताबिक नितिन नवीन को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का ऐलान 20 जनवरी को किया जा सकता है. पार्टी ने इसकी सारी तैयारी कर ली है. 


बीजेपी के अध्यक्ष का चुनाव होगा

भाजपा सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जनवरी महीने में पूरी कर ली जायेगी. अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 18 से 20 जनवरी के बीच पूरी होने की संभावना है. ये तय माना जा रहा है कि नितिन नबीन को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जायेगा. इससे पहले 2028 जेपी नड्‌डा को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. बाद में उन्हें ही स्थायी अध्यक्ष बनाया था.


नया रिकार्ड बनायेंगे

अगर नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है तो वे बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जायेंगे. उनका कार्यकाल जनवरी 2029 तक रहेगा. 2029 में ही लोकसभा का अगला चुनाव होने वाला है. ऐसे में उनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है.


ऐसे होगा बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक देशभर के प्रदेश अध्यक्षों को 15 जनवरी के बाद दिल्ली बुलाने की तैयारी की जा रही है. भाजपा के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव तभी हो सकता है जब आधे से ज्यादा राज्यों में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो. भाजपा ने 37 में से 29 राज्यों में आंतरिक चुनावों को अंतिम रूप दे दिया गया है.


जिन राज्यों में बीजेपी का संगठनात्मक चुनाव हो चुका है वहां के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के समर्थन में नामांकन पत्रों का सेट जमा करेंगे. इसके अलावा भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी नितिन नबीन के पक्ष में एक अलग सेट में नामांकन दाखिल करेंगे.


चर्चा ये भी है कि नितिन नबीन के समर्थन में दाखिल नामांकन पत्रों पर PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दस्तखत भी होंगे. बीजेपी ने संगठनात्मक चुनाव के लिए के. लक्ष्मण को चुनाव अधिकारी बनाया है. ये तय हो गया है कि नितिन नबीन ही एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसे में मुख्य चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण नामांकन पत्रों की जांच के बाद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा करेंगे. भाजपा के नये अध्यक्ष के चुनाव के मौके पर भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों को दिल्ली में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.


14 दिसंबर को कार्यकारी अध्यक्ष बने थे नबीन

बिहार सरकार में मंत्री रहे नितिन नबीन को 14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी बनाया गया था. 45 साल के नितिन नबीन 2010 से पटना की बांकीपुर सीट से विधायक हैं. वे बिहार सरकार में मंत्री भी थे लेकिन भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने पार्टी का कामकाज संभाल लिया है. बिहार के साथ साथ असम और पुडुचुरी का दौरा कर उन्होंने पार्टी के कामकाज की समीक्षा की है. 


बता दें कि बीजेपी ने 2020 में जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. 2024 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ था. तब से वे एक्सटेंशन पर थे. नये अध्यक्ष के चुनाव के बाद वे अध्यक्ष पद के कार्य से मुक्त हो जायेंगे.