Bihar Crime News: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में अपराधियों का तांडव, ट्रांसपोर्टर को दिनदहाड़े मारी गोली

Bihar Crime News: नालंदा में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को गोली मार दी। सोहसाराय स्थित प्लांट में हुई फायरिंग में घायल युवक की हालत नाजुक है। पुलिस एफएसएल टीम और सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 27 Dec 2025 06:50:09 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Google

Bihar Crime News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में दिनदहाड़े गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई। कार सवार दो बेखौफ बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर को हत्या की नीयत से गोली मार दी। डायल 112 की टीम ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।


घायल ट्रांसपोर्टर की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला निवासी राम प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार किसी काम से सोहसाराय स्थित एक प्लांट गए थे। ठंड अधिक होने के कारण वह प्लांट के अंदर आग ताप रहे थे, तभी कार से पहुंचे दो युवक वाहन से उतरे और अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली राजेश के कमर के पास लगी है।


गोली चलने की आवाज सुनते ही सोहसाराय हाल्ट के पास आपातकालीन सेवा में तैनात डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और राजेश को घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा पाया। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में मॉडल अस्पताल, बिहार शरीफ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


घायल राजेश कुमार ने बताया वह ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। आज अपनी बाइक से किसी काम से सोहसाराय स्थित प्लांट गए थे। ठंड ज्यादा होने के कारण आग ताप रहे थे, तभी कार सवार दो युवक आए, प्लांट में घुसे और गोली चलाने लगे, जिससे गोली लग गई। फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। 


सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।