DESK : साइबर क्राइम का ग्राफ लॉकडाउन के दौरान तेजी से बढ़ गया है. अब हैकर्स ने ठगी करने का एक दूसरा तरीका निकाल लिया है. आम आदमी की बात तो छोड़िए, हैकर्स पुलिस अधिकारी को अपना टारगेट बना रहा है.
ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी राजेश मीणा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है और उस आईडी से दोस्तों से पैसे की मांग की जा रही है. Rajesh M Bujeta Ias के नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया गया है, और फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इस बात की जानकारी जब डीएम के दोस्तों ने उन्हें दी तो वे चौंक गए.
सबसे पहले डीएम ने अपना फर्जी अकाउंट बंद कराया और फिर फेसबुक पर पोस्ट कर लोगों को इसकी जानकारी दी है. डीएम ने लिखा है कि 'हैलो दोस्तों
किसी ने मेरी नकली फेसबुक प्रोफ़ाइल बनायी और वह मेरे सम्पर्को से पैसे की मांग कर रहा है. वो मेरी प्रोफ़ाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर रहा है, कृप्या इससे अवगत रहें और उसे ना जोड़ें. इसकी बजाय कृपा मुझे रिपोर्ट करें. धन्यवाद'