DESK : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. CAA और NRC के खिलाफ कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां आवाज़ उठा रही हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक कांग्रेसी नेता का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेसी नेता अपने पुरखों की कब्र के पास जाकर फूट-फूटकर रो रहा है. इतना ही नहीं रोते हुए उनसे नागरिकता से जुड़े दस्तावेज की मांग कर रहा है.
मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. जहां एक कांग्रेसी नेता ने CAA के विरोध में सारा हद पार कर दिया. प्रयागराज में कांग्रेस नेता हसीब अहमद का पुरखों की कब्र के पास जाकर रोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह कब्र के पास रोते हुए पुरखों से अपने भारतीय होने के सबूत से जुड़े दस्तावेज देने की मांग कर रहा है.
वीडियो में हसीब अहमद यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि 'हमारे पास दस्तावेज नहीं हैं लेकिन हम भारत में पीढ़ियों से रह रहे हैं. हमने अपने पूर्वजों से कहा कि इस बात का प्रमाण दें कि हम इस देश के नागरिक हैं. हमने सरकार से मांग की है कि अगर हमें डिटेंशन कैंप में भेजा जाएगा तो हमारे पुरखों के अवशेष भी वहां रखे जाएं.'
कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने कहा कि एनआरसी और सीएए को लेकर देश के अंदर विभाजन की राजनीति हो रही है. सरकार को दिखाने के लिए हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं है. इसलिए हमलोग अपने पूर्वजों की कब्र पर आये हैं. हम इसी मुल्क के बाशिंदे हैं. हमारे पूर्वज इसी मिट्टी में जमींदोज हो गए.