ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व IPS अधिकारी पर भड़के तेज प्रताप, पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराया FIR बिहार में VVIP गाड़ियों पर TOLL TAX खत्म, परिवहन विभाग ने जारी किया यह निर्देश विधानसभा सत्र के बीच यूरोप चले गए तेजस्वी यादव? शिवानंद तिवारी के आरोप से बिहार की सियासत गरमाई, कहा...मैदान छोड़ दिया मंदिरों की तरह मदरसों और मस्जिदों में भी लगाए जाएं CCTV कैमरे, संसद में बोले रामायण के ‘राम’ जमुई में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट

बिहार में ये अंधेर कब तक: व्यथित होकर पद्मश्री शारदा सिन्हा ने पूछा सवाल, कहा-शर्मसार महसूस करती हूं ऐसी व्यवस्था में

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Jan 2022 10:15:17 PM IST

बिहार में ये अंधेर कब तक: व्यथित होकर पद्मश्री शारदा सिन्हा ने पूछा सवाल, कहा-शर्मसार महसूस करती हूं ऐसी व्यवस्था में

- फ़ोटो

PATNA: प्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा ने व्यथित होकर बड़ा सवाल पूछा है. उन्होंने पूछा है कि बिहार में ये अंधेर कब तक. शारदा सिन्हा कह रही हैं- क्या मैं इसी राज्य का प्रतिनिधित्व करती हूं ? शर्मसार ही महसूस करती हूं इस तरह की व्यवस्था में. 

सहेली की मौत के बाद छलका दर्द

दरअसल शारदा सिन्हा अपनी प्रिय सहेली की मौत के बाद बेहद व्यथित हैं. उनकी सहेली डॉ इशा सिन्हा बीमार थीं, पैसे के अभाव में उनकी तड़प तडप कर मौत हो गयी. इला सिन्हा मिथिला विश्वविद्यालय से पीजी हेड के पद से रिटायर हुई थीं. लेकिन सरकार उन्हें पेंशन नहीं दे रही थी. पिछले चार-पांच महीने से उन्हें पेंशन नहीं मिला था. बीमार इशा सिन्हा के पति सरकार से पेंशन देने की गुहार लगाते रह गये लेकिन पैसा नहीं मिला. आखिरकार डॉ इशा सिन्हा दम तोड़ गयीं.


पढिये क्या कहा शारदा सिन्हा ने

शारदा सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है

“ये अंधेर कब तक ?????”

डॉ इशा सिन्हा मेरी संगिनी ही नहीं बल्कि जीवन का एक अभिन्न अंग बनकर मेरे साथ मेरे कार्य काल में रहीं. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में पीजी हेड से रिटायर की थीं . जबसे मैंने कॉलेज का शिक्षण कार्य शुरु किया था तब से मेरे साथ सखी सहेली और न जाने कितने रूप में मेरा साथ देती रहीं.  आज वो हमें अकेला छोड़ गईं,  2 साल अपने शारीरिक कष्ट , व्याधि और मानसिक पीड़ा से लड़ती रहीं.


पैसे के अभाव में हो गयी मौत

शारदा सिन्हा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है- अंतिम समय में डॉ इशा सिन्हा के दिमाग पर अपने परिवार को अकेला छोड़ जाने की पीड़ा का एक बहुत बड़ा कारण था कि उनकी पेंशन की राशि पिछले 4-5 महीनो से नही मिली थी. डॉ इशा सिन्हा के पति सच्चिदानंद जी ने कई पत्र लिखे सरकार के नाम , सरकार को अपनी  पत्नी की हालत के बारे में भी बताया पर सरकार के कान पर जूं तक न रेंगी. सच्चिदानंद जी पटना से समस्तीपुर और समस्तीपुर से पटना- इलाज के दौरान दौड़ते रहे, पैसों के इंतजाम में. ताकि उनकी जीवन संगिनी कुछ पल और उनके साथ जीवित रह सकें.

शारदा सिन्हा को भी नहीं मिल रही पेंशन

शारदा सिन्हा ने लिखा है-मेरी सखी ईशा जी तो चली गईं और न जाने कितने बाकी हैं इस परेशानी को झेलने के लिए बस अब यही पता नही. उन्होंने लिखा है-साथ ही यह बता दूं कि मैं भी पिछले 4 महीनो से बिना पेंशन ही हूं. पेंशन नहीं मिलने का फर्क फर्क हर सेवानिवृत को गहरा ही पड़ता है. क्या यही न्याय है बिहार सरकार या विश्वविद्यालय नियमों का. क्या मैं इसी राज्य का प्रतिनिधित्व करती हूं ? शर्मसार ही महसूस करती हूं इस तरह की व्यवस्था में.