बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। 65 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर सदन के बाहर माले विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन की वजह से सीएम नीतीश कुमार दूसरे गेट से विधानसभा में पहुंचे हैं।शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हरी टोपी पहनकर तेजप्रताप भी सदन में पहुंचे हैं।विधानसभा में आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं।
दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। 65 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर सदन के बाहर माले विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन की वजह से सीएम नीतीश कुमार दूसरे गेट से विधानसभा में पहुंचे हैं। उसके बाद सदन के अंदर की कार्यवाही में सीएम नीतीश कि कुमार ने भाग लिया।
वहीं, सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले सभी लोगों को संविधान दिवस की बधाई दी है। इसके बाद नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अपनी बात उठाने का मौका दिया जाए यह निवेदन है। स्पीकर के अस्वाशन के बाद तेजस्वी यादव अपनी जगह पर बैठ गए।