JAMTARA: जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। ट्रेन के ठहराव को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। जामताड़ा के विधायक इसके लिए खुद को श्रेय दे रहे हैं। इरफान अंसारी ने दुमका के सांसद सुनील सोरेन को इसका श्रेय नहीं लेने की चेतावनी दी है। कहा है कि यदि वे इसे केंद्र सरकार का श्रेय बताएंगे तो तमाशा होगा।
बता दें कि 24 सितंबर को पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने वाली है। इस ट्रेन का ठहराव जामताड़ा स्टेशन पर होना है लेकिन इस ट्रेन के शुरू होने से पहले ठहराव को लेकर राजनीति गर्मा गई है। जामताड़ा विधायक का कहना है कि उनके अथक प्रयास के कारण ही जामताड़ा स्टेशन पर वंदे भारत का ठहराव संभव हुआ है। यह उनके प्रयास से हो पाया है। यदि वे धमकी नहीं देते और दबाव नहीं बनाते तो ऐसा कतई नहीं होता।
इरफान ने कहा कि वह जहां चाहेंगे अब ट्रेन वहां रुकेगी। यदि ट्रेन यहां नहीं रूकी तो इसे यहां से गुजरने नहीं देंगे। मेरे प्रयास से यह सब संभव हुआ है अब यदि दुमका सांसद सुनील सोरेन श्रेय लेने की कोशिश करेंगे तो तमाशा होगा। यदि वे इसे केंद्र सरकार की पहल बताएंगे तो तमाशा होगा। इसे वे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इरफान अंसारी ने वंदे भारत ट्रेन के किराये को कम करने की भी मांग की है कहा है यह गुजरात नहीं है यहां गरीब और आदिवासी लोग रहते हैं। ट्रेन के किराये में कमी होगी तब ही इस क्षेत्र के लोग वंदे भारत में सफर कर पाएंगे। जब किराये में कमी नहीं की जाएगी तब कैसे यहां के लोग इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे।