1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Jan 2026 04:04:10 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
KAIMUR: भभुआ थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में मछली मारने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद जानलेवा घटना में बदल गया। इस हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से बब्बन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीपीओ भभुआ मनोरंजन भारती ने बताया कि यह घटना 10 अक्टूबर 2025 की है। गांव में मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में तीखी बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। हमलावरों ने राम मोहाल शर्मा पर लाठी-डंडों से हमला किया। गंभीर रूप से घायल शर्मा को तत्काल वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में नामजद 5 आरोपियों के खिलाफ भभुआ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बब्बन यादव को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
एसडीपीओ ने कहा कि कानून का शिकंजा सख्त है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी विवाद को पुलिस के माध्यम से सुलझाने की अपील भी की।