ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : उत्तर भारत में मौसम का कहर: बर्फबारी, बारिश और शीतलहर का अलर्ट, अगले 72 घंटे अहम मोतिहारी में नकली तेल और शहद फैक्ट्री का भंडाफोड़, फॉर्च्यून समेत कई ब्रांड के नकली प्रोडक्ट जब्त VAISHALI: कई मामलों के आरोपित से काजू कतली लेते दिखे लालगंज के थानेदार, तस्वीरें वायरल होने के बाद उठ रहे सवाल खगड़िया में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, रोड़ेबाजी और फायरिंग में युवक घायल, वीडियो वायरल पूर्णिया में सूरज यादव हत्याकांड को लेकर सड़क पर उतरे लोग, कैंडल मार्च कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार बेगूसराय में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल, बालू माफिया पर केस दर्ज पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सघन वाहन जांच के दौरान 12 लाख कैश बरामद, स्कूटी सवार युवक-युवती को पकड़ा बक्सर में 10 हजार घूस लेते BEO रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, एरियर भुगतान के लिए मांग रहा था पैसा बिहार के सभी अधिकारियों और कर्मियों के लिए नई नियमावली, सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो पढ़ लें यह खबर

करोड़पति बनाने का सपना दिखाने वाला 5 धंधेबाज गिरफ्तार, लॉटरी टिकट और कैश बरामद

करोड़पति बनाने का सपना दिखाने वाला 5 धंधेबाज गिरफ्तार, लॉटरी टिकट और कैश बरामद

20-Mar-2021 08:21 PM

By SAIF ALI

MUNGER: मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। करोड़पति बनाने का सपना दिखाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने लॉटरी के 5 धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में लॉटरी बेची जा रही है और लोगों को करोड़पति बनने का सपना भी दिखाया जा रहा है।   

कोतवाली पुलिस ने दो नंबर गुमटी के पास टेनी शर्मा नामक शख्स के मकान पर छापेमारी की जहां से 5 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के पास से 77000 रुपये का लॉटरी टिकट और 44460 रुपया कैश बरामद किया गया। पुलिस ने जब गिरफ्त में आए धंधेबाजों से पूछताछ की तब उन्होंने भी यह बात स्वीकारी कि वे इस गैंग के सदस्य है जो अवैध लॉटरी को बेचने का काम करते है और लॉटरी बेचकर लोगों को करोड़पति बनने का सपना दिखाया करते थे। गिरफ्तार धंधेबाजों में रवि कुमार, मोहन ठाकुर, राहुल कुमार, मोहम्मद नियाज और कृष्णा साह शामिल है। 



एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस गिरोह का मुखिया कृष्णा साह है जो कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नंबर गुमटी के पास टेनी शर्मा के मकान को किराये पर लेकर अवैध लॉटरी बेचने का धंधा चला रहा था। एसपी ने यह भी बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कई टीम भी तैयार किए गए है जो अलग-अलग इलाके में तैनात है और अपराधियों पर नजर रखते है। जैसे ही कुछ गतिविधियां नजर आती है वे छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ लेते है। 


एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने आम लोगों से अपील किया कि यदि आपके आस-पास कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो गलत कार्यों में लिप्त हो तो इसकी सूचना अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को दें। उनकी पहचान  गुप्त रखी जाएगी। एसपी ने यह भी कहा कि यदि आप किसी को किराए पर मकान देते हैं तो उसका सत्यापन अपने नजदीकी थाने में जरूर करा लें। ऐसा नहीं करने पर वे परेशानी में पड़ सकते हैं।