ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी : कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल

पटना में “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

पटना डेयरी प्रोजेक्ट में आयोजित “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में कुलकुल कुमार और महिला वर्ग में रोजी परवीन ने प्रथम पुरस्कार जीता।

bihar

20-Jan-2026 07:03 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रांगण में मंगलवार को दही खाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बिहार-झारखंड एवं अन्य राज्यों से आए 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में पटना के बाढ़ के रहने वाले कुलकुल कुमार ने महज 3 मिनट में 3 किलो 105 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार जीता।  महिला वर्ग में अलीनगर, पटना की रोजी परवीन ने मात्र 3 मिनट की इस प्रतियोगिता में 3 किलो 340 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के वरिष्ठ नागरिक पुरूष श्रेणी में पटना के दानापुर निवासी हरेन्द्र राय ने 3 मिनट में 3 किलो 550 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के वरिष्ठ नागरिक महिला श्रेणी में पटना के राजीव नगर निवासी श्रीमती मधु देवी ने 3 मिनट में 2 किलो 450 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।


बता दें इस कार्यक्रम का आयोजन 2011 से हो रहा है। जो हर साल मकर संक्रांति पर किया जाता है। "दही खाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता इस साल भी 20.01.2026 को पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रांगण में आयोजित किया गया। 600 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड एवं अन्य राज्यों से आये हुए प्रतियोगियों ने भाग लिया। दही खाने के लिए तीन मिनट का समय निर्धारित था। इसमें 400 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया।


पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया। दही के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सुधा की गुणवत्ता पर ग्राहकों का अटुट विश्वास है। सुधा पूरी शुद्धता के साथ आप सभी ग्राहकों के स्वास्थ्य का खयाल रखता है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर पैकेजिंग तक दूध को हाथ से स्पर्श नहीं किया जाता है।


उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को सुधा के उत्पादों को अपने दैनिक उपयोग में लाने का सुझाव दिया। संजय कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह से गाँव के किसानों द्वारा संचालित व्यवसाय है जिसमें उपभोक्ताओं से सुधा दूध एवं दुग्ध उत्पाद की बिकी का लाभ सीधे किसानों को प्राप्त होता है। अपने संबोधन में उन्होंने किसानों को संदेश दिया कि वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध संघ का उद्येश्य ही है कि ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालक ज्यादा से ज्यादा संघ से जुड़कर समृद्ध व खुशहाल बने। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।


पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक रूपेश राज के द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता पिछले 15 वर्षों से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी आगन्तुक प्रतिभागियों का इस प्रांगण में स्वागत करता हूँ एवं आये हुए सभी प्रतिभागी हमारे लिए विजेता हैं। विशेष तौर पर उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दिया कि आप इस आयोजन में भाग लिए। उन्होंने खान-पान में ज्यादा से ज्यादा सुधा दूध, दही एवं सुधा के अन्य उत्पाद को उपयोग में लाने पर भी बल दिया। प्रबंध निदेशक ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।


प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग आयोजित किया गया। प्रत्येक वर्ग में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही वरिष्ठ नागरिक वर्ग में पुरूष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में बाढ़, पटना के कुलकुल कुमार ने तीन मिनट में 3 किलो 105 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार जीता। सदीशोपुर, पटना के अनिल कुमार ने 3 किलो 75 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया जबकि संपतचक, पटना के अजीत कुमार ने तीन मिनट में 2 किलो 925 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार को ग्रहण किया।


प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अलीनगर, पटना की रोजी परवीन ने मात्र तीन मिनट की इस प्रतियोगिता में 3 किलो 340 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। बाजार समिति, पटना की सुनीता देवी ने तीन मिनट में 3 किलो 325 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया जबकि कंकड़बाग, पटना की ज्योत्सना कुमारी ने निर्धारित समय में 3 किलो 305 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार की हकदार बनी।


प्रतियोगिता के वरिष्ठ नागरिक पुरूष श्रेणी में दानापुर, पटना के निवासी हरेन्द्र राय ने तीन मिनट में 3 किलो 550 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जहानाबाद के श्री प्रणय शंकर कांत तीन मिनट में 2 किलो 885 ग्राम दही खाकर द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि बिरला कॉलोनी, पटना के निवासी मो० खुर्शीद आलम ने तीन मिनट में कुल 2 किलो 875 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।


प्रतियोगिता के वरिष्ठ नागरिक महिला श्रेणी में राजीव नगर, पटना के निवासी मधु देवी ने तीन मिनट में 2 किलो 450 ग्राम दही खाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। राजेन्द्र नगर, पटना की निवासी विभा देवी ने निर्धारित समय में 1 किलो 455 ग्राम दही खाकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया जबकि अनिसाबाद, पटना की आशा देवी ने तीन मिनट में 1 किलो 54 ग्राम दही खाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को संघ के माननीय अध्यक्ष संजय कुमार, प्रबंध निदेशक रूपेश राज, निदेशक मंडल सदस्य बासुकीनाथ सिंह एवं निदेशक मंडल सदस्य कामता यादव ने पुरस्कृत किया। पटना डेयरी प्रोजेक्ट के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।