भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब?

भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र में 13 दिनों से लापता दो छात्राएं सोनाक्षी और जिया स्कूल के CCTV में स्कूल में प्रवेश करती दिखीं, लेकिन बाहर नहीं निकलतीं। पुलिस ने स्कूल प्रशासन और छात्राओं के परिजनों से गहन पूछताछ शुरू की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Jan 2026 09:43:48 PM IST

bihar

कहां गई सोनाक्षी और जिया? - फ़ोटो social media

BHAGALPUR: भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ दो परिवारों की नींद उड़ा दी है, बल्कि पूरे शहर को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्राएं सोनाक्षी और जिया बीते 13 दिनों से लापता हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है।


जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं वैसे-वैसे परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है मां की आंखें रास्ता देखते-देखते थक चुकी हैं और घर में हर पल अनहोनी की आशंका सता रही है। इसी बीच जांच में एक ऐसा मोड़ आया जिसने इस मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है। पुलिस को स्कूल के पास का CCTV फुटेज हाथ लगा है, जिसमें सोनाक्षी और जिया स्कूल के अंदर प्रवेश करती साफ दिखाई दे रही हैं। 


लेकिन हैरानी की बात यह है कि छुट्टी के बाद दोनों छात्राएं स्कूल से बाहर निकलती कहीं नजर नहीं आतीं। सवाल उठता है आखिर स्कूल के अंदर ऐसा क्या हुआ कि दोनों बाहर ही नहीं दिखीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह और सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार खुद स्कूल पहुंचे करीब दो घंटे तक छात्राओं के भाई, स्कूल की अन्य छात्राओं और प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा से गहन पूछताछ की गई।


जिया के भाई उज्जवल की आवाज दर्द से कांप उठती है। वो कहते हैं हमें नहीं पता मेरी बहन किस हालत में है। मां दिनभर रोती रहती है। उसकी हालत खराब होती जा रही है। वहीं सोनाक्षी के भाई ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पहले दिन से ही सही ढंग से तलाश होती तो आज शायद उनकी बहन घर पर होती।


इस मामले में स्कूल प्रशासन भी सवालों के घेरे में है पहले कहा गया कि दोनों छात्राएं 8 जनवरी को स्कूल आई ही नहीं थीं, लेकिन अब CCTV फुटेज ने उस दावे की पोल खोल दी है प्रभारी प्रधानाध्यापक के जवाब भी अब साफ नहीं लग रहे जब सिटी एसपी से इस पूरे मामले पर सवाल किया गया तो उनका एक ही जवाब था जांच जारी है लेकिन बड़ा सवाल अब भी कायम है आखिर भागलपुर की ये दोनों बेटियां कहां हैं क्या CCTV के कैमरे किसी बड़े राज की ओर इशारा कर रहे हैं पूरे शहर की निगाहें अब इस रहस्य के खुलने का इंतजार कर रही हैं।

भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट