1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 20 Jan 2026 02:54:20 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Crime News: मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के खपरा गांव में भूमि विवाद ने भयावह रूप ले लिया, जिसमें दो सगे भाइयों शैलेश कुमार और मुकेश कुमार की जान चली गई। विवाद रास्ते के लिए जमीन छोड़ने को लेकर लंबे समय से चल रहा था, जो मंगलवार को चाकूबाजी में बदल गया।
घटना में छोटे भाई शैलेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़े भाई मुकेश कुमार अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ दिया। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई है और दोनों परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही खड़गपुर एसडीपीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और पुलिस ने इलाके को घेर लिया। खपरा गांव में चार भाइयों में शैलेश सबसे छोटे और मुकेश सबसे बड़े थे।
बताया गया कि चारों भाइयों के बीच कई वर्ष पहले बंटवारा हो चुका था, लेकिन शैलेश और मुकेश के बीच रास्ते के लिए भूमि छोड़ने को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
आरोप है कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया। शैलेश के पेट और चेहरे पर कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मुकेश को परिजन संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और स्वजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद खपरा गांव में शोक और दहशत का माहौल है।