1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 20 Jan 2026 05:51:18 PM IST
बिहार की दिनभर की बड़ी खबरें - फ़ोटो Google
Bihar Top News: पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में पुलिस की SIT ने जांच तेज करने का दावा किया है. आज SIT की टीम तीसरी बार शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची, जहां करीब आधे घंटे तक जांच के बाद हॉस्टल को सील कर दिया गया। जांच का दायरा बढ़ाते हुए SIT जहानाबाद भी पहुंची, जहां कई लोगों से पूछताछ की गई है। मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, अस्पतालों के रिकॉर्ड और इलाज की पूरी टाइमलाइन खंगाली जा रही है।
पटना के एक और गर्ल्स हॉस्टल में कांड
पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है। शंभू गर्ल्स हॉस्टल की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक और हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की आत्महत्या से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हॉस्टल संचालक और वार्डेन पर मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। लगातार सामने आ रही घटनाओं ने पटना के गर्ल्स हॉस्टलों की सुरक्षा व्यवस्था और छात्राओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
नितिन नबीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
बिहार के पूर्व मंत्री 46 वर्षीय नितिन नवीन अब भारतीय जनता पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनकी औपचारिक ताजपोशी की गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और कहा, 'मैं एक कार्यकर्ता हूं, नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं।'
निपटेंगे जमीन मापी के लंबित मामले
बिहार में जमीन मापी के लंबित मामले 31 जनवरी तक निपटा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 1 अप्रैल से बिना विवाद वाली जमीन की मापी सिर्फ सात दिनों में पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लंबे समय से यह शिकायत मिलती रही है कि जमीन मापी के लिए आवेदन देने के बाद प्रक्रिया पूरी होने में काफी समय लग जाता है। इससे लोगों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई बार भूमि विवाद भी उत्पन्न हो जाते हैं।
आरजेडी में ‘ऑपरेशन क्लीन’ की तैयारी
लालू यादव की पार्टी आरजेडी में आने वाले दिनों में बड़े संगठनात्मक बदलाव होने की संभावना है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी में ऑपरेशन क्लीन चलाएंगे, जिसके तहत भीतरघातियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। निष्क्रिय पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी से हटाया जाएगा। प्रदेश से लेकर प्रखंड स्तर तक की कमिटी को भंग कर उनका पुनर्गठन किया जाएगा।
दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी 23 जनवरी को दिल्ली में बिहार के नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के सभी विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में राज्य और पार्टी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस इस बैठक के जरिए संगठन को मजबूत करने की तैयारी में है।
CNG नेटवर्क का बड़ा विस्तार
पटना वालों की मौज! अब CNG के लिए नहीं लगेगी लंबी लाइन, पटना और आसपास के इलाकों में सीएनजी नेटवर्क का अब तक का सबसे बड़ा विस्तार होने जा रहा है. गेल इंडिया लिमिटेड ने इस साल के अंत तक 14 नये सीएनजी स्टेशन शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है. सर्वे का काम पूरा हो चुका है और इसके बाद पटना क्षेत्र में सीएनजी स्टेशनों की कुल संख्या 50 तक पहुंच जाएगी.
पटना में बनेगा प्रधानमंत्री एकता मॉल
पटना के अटल पथ के समीप, एएन कांलेज पानी टंकी के पास 2.97 एकड़ भूमि पर प्रधानमंत्री एकता मॉल यानी यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा. यह मॉल ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत तैयार होगा, जहां बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पारंपरिक उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे.
बच्चे का कटा सिर मिलने से सनसनी
पटना में अब एक बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जिस जगह पर बच्चे का सिर मिला है पुलिस उसके आसपास के इलाकों की भी छानबीन कर रही है। पुलिस नरबलि की आशंका समेत कई अन्य एंगल से अपनी पड़ताल कर रही है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि घटना का कोई सुराग मिल सके।
ज्वेलरी कारोबारी से 20 लाख की लूट
पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी कारोबारी से जेवरात से भरा बैग लूट लिया। यह घटना राजेंद्र नगर मेन रोड के पास हुई, जहां हथियार से लैस अपराधियों ने लूट के दौरान फायरिंग भी की। हालांकि, कारोबारी बाल-बाल बच गए। पीड़ित कारोबारी रवि कुमार वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले हैं और वहां उनकी सोने की तीन दुकानें हैं। उनके पिता आभूषण खरीदने कोलकाता गए थे और 18 जनवरी की सुबह दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे। उनके साथ एक कर्मचारी और दो बैग थे, जिनमें करीब 20 लाख रुपये के जेवर थे।
डॉक्टर की गोली मारकर हत्या
बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा गांव में डॉक्टर ललित साह की गोली मारकर हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जबकि पुलिस जांच में जुटी है। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। सवाल यही है कि क्या अब अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है?