1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 20 Jan 2026 07:56:20 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: जिला के सदर थाना क्षेत्र के लोआम गांव स्थित अमन एकेडमी स्कूल की वैन से गिरकर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि स्कूल से करीब 6 छात्रों को लेकर वैन घर लौट रही थी। इसी दौरान एन एच 27 पर सीता पेट्रोल पंप के पास बस को मोड़ पर टर्न लेने के दौरान वैन के अंदर से एक छात्र टूटे गेट से बाहर गिर गया। गिरते ही सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
छात्र की पहचान मो. चमन के पुत्र मो. समर के रूप में हुई है। चमन तीसरे वर्ग का छात्र था। वहीं घायल छात्र का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा हैं। घटना के बाद वैन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अन्य बच्चों को बाइक से सुरक्षित उनके घर पहुंचाया।
इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार घटना को बाद स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बार-बार फोन करने के बावजूद जब किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया तो आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
मृतक बच्चे का मामा ने बताया की बच्चा अमन एकेडमी में पढ़ाई करता था आज स्कूल से जाने के क्रम में एच एच पर गाड़ी खराब हो गई जिसके कारण बच्चा गाड़ी से गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोप लगाते हुये कहा कि स्कूल ते सभी गाड़ी कि हालात दयनीय है आये दिन हादसा होता रहता हैं।
मामले की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन और फरार चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा की एनएच पर घटना हुई है बताया जा रहा है की स्कूल वैन से बच्चा गिर गया हैं भीड़ को कंट्रोल कर लिया गया हैं आवेदन मिलने के उपरांत कारवाई की जायेंगी।
रिपोर्ट- गिरिश कुमार, दरभंगा