1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 May 2022 01:28:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: टीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज JDU प्रदेश अध्यक्ष के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने सातवें चरण प्रारंभिक विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर JDU प्रदेश अध्यक्ष के ऑफिस के बाहर आए हैं। वह नौकरी की मांग को लेकर लगातार अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। विभाग ने कहा था कि छठे चरण के बाद सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसके बाद अभ्यर्थियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
इसी बीच ये अभ्यर्थी आज जेडीयू ऑफिस पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर शिक्षा मंत्री से आश्वासन और नोटिफिकेशन की मांग की। छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री नहीं चाहते हैं कि इन छात्रों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो। लगभग 100000 लोगों की संख्या में इन अभ्यर्थियों ने बताया है कि उन्होंने इसके लिए आवेदन भी किया था।