Bihar Bhumi: नेता से लेकर अफसर ...डॉक्टर से लेकर ठेकेदारों की बेचैनी बढ़ी, बेतिया राज की 7600 एकड़ जमीन करायी जायेगी खाली

Bihar News: पूर्वी चंपारण में बेतिया राज की 7,600 एकड़ से अधिक जमीन चिन्हित की गई है। फर्जी जमाबंदी कर कब्जा करने वाले 6,000 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई और जमीन खाली कराने की तैयारी है।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 29 Dec 2025 04:52:32 PM IST

Bihar News, Betia Raj Land, Betia Raj Land Encroachment, Motihari Land News, East Champaran Betia Raj Land, Bihar Land Scam, Betia Raj Property, Bihar Government Bulldozer Action, Illegal Land Occupat

- फ़ोटो Google

Bihar News: फर्जी तरीके से बेतिया राज की जमीन पर कब्जा जमाकर बैठे लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. बेचैनी बढ़ना स्वाभाविक है, क्य़ोकि अब जमीन खाली करना होगा. लंबे समय से बेतिया राज की जमीन का मालिक बन बैठे लोगों से जबरन जमीन ली जायेगी. सरकार ने सिर्फ एक जिले में ही लगभग 7500 एकड़ से अधिक जमीन चिन्हित किया है,जिसे खाली कराया जाना है. शहर में वैसे लोग जमीन पर कब्जा कर बैठे हैं, जो बड़े लोग हैं.इनमें अधिकारी से लेकर नेता,डाक्टर-इंजीनियर से लेकर ठेकेदार- पत्रकार तक शामिल हैं. जिन्होंने ऐन-केन प्रकारेण बेतिया राज की जमीन को हथिया लिया, फर्जी कागजात तैयार कर जमीन की जमाबंदी कायम करा ली. अब उनके बुरे दिन आने वाले हैं. 

बेतिया राज की जमीन पर बड़े-बड़े लोगों का है कब्जा.....

सिर्फ पूर्वी चंपारण में बेतिया राज की 7640 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया है. मोतिहारी जिला प्रसाशन ने उक्त जमीन की तलाश पूरी कर ली है.बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में 6000 लोगों की जमाबंदी रद्द कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर  लिया है. सभी को नोटिस भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण जिले में बेतिया राज की लगभग 7648 एकड़ जमीन है. 

सभी को दिया जा रहा नोटिस

जिन लोगों ने बेतिया राज की जमीन पर कब्जा कर लिया है, मकान बना लिया है, उस पर अब बुलडोजर चलाने की तैयारी है. अतिक्रमित भूमि को खाली कराया जायेगा। इस संबंध में सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों ने बेतिया राज की जमीन पर कब्जा किया है उन्हें नोटिस भेजें। अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा की तरफ से बताया गया कि सीओ के स्तर से कुछ अंचलों में नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। बेतिया राज की जमीन को खाली कराया जायेगा। जिले के 26 अंचलों में 17 अमीन ने बेतिया राज की जमीन की मापी कर चिन्हित किया था। जिले में दस प्लॉट ऐसे हैं जहां एक ही जगह सौ एकड़ से अधिक जमीन है। बेतिया राज की सबसे अधिक जमीन सदर प्रखंड व रामगढ़वा प्रखंड में है।