1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 Dec 2025 08:00:29 AM IST
- फ़ोटो
Bihar New Year Security : नव वर्ष के अवसर पर राजधानी पटना में शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक और कड़े इंतजाम किए हैं। जिले के कुल 104 संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर 125 से अधिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहते हुए जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है।
डीएम और एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि नव वर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलने पर तुरंत उसका खंडन किया जाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को पूरी तरह सक्रिय रखा गया है। साथ ही स्पेशल मोबाइल टीम के माध्यम से दिन-रात सघन पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने को कहा गया है।
नव वर्ष के अवसर पर शहर के प्रमुख सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन, महावीर मंदिर, हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
डीएम और एसएसपी ने बताया कि पटना शहर के प्रमुख होटलों, क्लबों और मनोरंजन स्थलों पर नव वर्ष की रात बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन गश्ती की जाएगी। प्रमुख स्थलों पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) भी तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में सशस्त्र बल, महिला बल और लाठी बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड और अन्य आवश्यक सेवाओं की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।
जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 दंडाधिकारियों को रिजर्व में रखा गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और फोर्स की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं। अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर 31 दिसंबर से 1 जनवरी की देर रात तक वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की जाएगी। जेपी गंगा पथ और रिवर फ्रंट मार्ग पर पैदल गश्ती भी की जाएगी।
नव वर्ष के दौरान गंगा नदी में सुरक्षा को लेकर भी सख्ती बरती जाएगी। डीएम ने बताया कि 31 दिसंबर की सुबह छह बजे से 1 जनवरी की शाम छह बजे तक बिना अनुमति किसी भी निजी नाव का नदी में परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकना है।
स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर सिविल सर्जन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष में दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट नंबर 01 और 02, कुम्हरार खुदाई स्थल, महावीर मंदिर, इस्कॉन मंदिर, बुद्धमार्ग और दीघा स्थित रोटरी गोलंबर नियंत्रण कक्ष पर एक-एक एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दल की तैनाती रहेगी।
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या सूचना मिलने पर तुरंत 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219810, 2219234 या डायल 112 पर सूचना दें। प्रशासन का लक्ष्य है कि नव वर्ष का उत्सव पूरी तरह सुरक्षित, शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हो।