BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट

BPSC AEDO Exam: बीपीएससी ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की 10 से 16 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 29 Dec 2025 06:45:39 PM IST

BPSC AEDO Exam

- फ़ोटो File

BPSC AEDO Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जानी थी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि नई परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।


बीपीएससी द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 87/2025 के अंतर्गत 10.01.2026 से 16.01.2026 (14.01.2026 को छोड़कर) तक प्रस्तावित AEDO की लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। परीक्षा के पुनः आयोजन की तिथि समय पर आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।


इस भर्ती परीक्षा में कुल 9.7 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। यह परीक्षा 10 से 16 जनवरी के बीच तीन चरणों में आयोजित की जानी थी। आवेदन की संख्या के मामले में यह बीपीएससी के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है, जिसने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।


भर्ती के तहत कुल पदों में 374 अनारक्षित, 93 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 150 अनुसूचित जाति, 10 अनुसूचित जनजाति, 168 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 112 पिछड़ा वर्ग और 28 पद पिछड़े वर्गों की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।


परीक्षा पैटर्न की बात करें तो चयन प्रक्रिया में केवल एक चरण की लिखित परीक्षा होगी, साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा में कुल तीन विषय शामिल होंगे।


सामान्य भाषा में सामान्य अंग्रेजी (30 अंक) और सामान्य हिंदी (70 अंक) के होंगे। कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दो घंटे का समय मिलेगाय़ वहीं सामान्य अध्ययन के 100 अंकों के सौ प्रश्न होंगे। इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।