Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Bihar News: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 29 Dec 2025 07:47:51 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसेपुर चौक पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहाँ दो तेज रफ्तार बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।


प्रत्यक्षदर्शी उमाकांत कुमार के अनुसार, दोनों बाइक सवार काफी तेज गति में थे। हुसेपुर चौक के पास सड़क पर एक घुमाव है, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण दोनों ही चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सके और सीधे एक-दूसरे से जा टकराए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि दूर-दूर से लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।


सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर शहर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेज दिया है।


मृतक युवक की पहचान भोलू कुमार (पिता हरिंद्र महतो) के रूप में हुई है, जो सकरा थाना क्षेत्र का निवासी था। घायलों में एक युवक रिशु कुमार (पिता मंटुन महतो) भी सकरा का रहने वाला है। दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक पड़ोसी जिले वैशाली के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान सत्येंद्र राय (पिता पांचू राय) और राजीव राय (पिता दुलारे राय, निवासी गंगटी) के रूप में हुई है।


हादसे की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक भोलू के घर में मातम पसरा हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए बरियारपुर थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।