Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश

Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा और जाम से निजात के लिए परिवहन सचिव राज कुमार ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अहम निर्देश जारी किए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 29 Dec 2025 07:11:44 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के परिवहन सचिव राज कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं की समीक्षा की। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से प्रभावी रूप से निजात दिलाने के उद्देश्य से सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रवर्तन का विषय नहीं, बल्कि प्रशिक्षित चालक और व्यापक जागरूकता से ही इसमें अपेक्षित सुधार संभव है।


सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित परिवहन हेतु परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जिला अपने-अपने क्षेत्र में जहां फुट ओवरब्रिज, जेबरा क्रॉसिंग एवं ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता है अथवा जहां इन्हें लगाया जा सकता है, उसकी   सूची तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि इन स्थानों पर   आवश्यक कार्रवाई एवं योजना निर्माण किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर वहां प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।


इसके साथ ही परिवहन सचिव ने सभी जिलों को यह भी निर्देश दिया कि सरकारी एवं कांट्रैक्ट पर कार्यरत सभी सरकारी वाहन चालकों की अद्यतन सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि इन सभी वाहन चालकों को आईडीटीआर में सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे सरकारी वाहनों का संचालन अधिक सुरक्षित, अनुशासित एवं नियमसम्मत हो सके।


परिवहन सचिव राज कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में उन्होंने सभी जिलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने तथा इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों, वाहन चालकों, छात्रों एवं युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना विभाग की प्राथमिकता है।


परिवहन सचिव ने अपेक्षा जताई कि सभी जिले इन निर्देशों का गंभीरता से अनुपालन करेंगे और समयबद्ध रूप से सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर राज्य स्तर पर ठोस एवं प्रभावी कदम उठाए जा सकें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सड़कें, प्रशिक्षित चालक और जागरूक नागरिक ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की कुंजी हैं। इस मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त आरिफ अहसन, अपर सचिव परिवहन विभाग प्रवीण कुमार एवं कृत्यानंद रंजन आदि समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।