1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 29 Dec 2025 05:10:32 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कनछेदवा के सहायक शिक्षक मधुसूदन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। पहले आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो वायरल होने के बाद उनका एक और वीडियो सामने आय़ा है। इस बार वह स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों से बॉडी मसाज कराते दिखे हैं हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
दरअसल, बिहार के मोतिहारी जिले से एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान नर्तकियों के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि शिक्षक का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुराना लग रहा है और गर्मी के सीजन का है। यह वीडियो अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कनछेदवा के क्लासरूम का है, जहां शिक्षक मधुसूदन सिंह स्कूली छात्रों से बॉडी मसाज कराते दिखे हैं।
वायरल क्लिप में शिक्षक कभी टेबल पर तो कभी दरवाजे पर पैर रखकर बैठे नजर आ रहे हैं, वहीं बच्चों से हाथ दबवाते और फोन पर बातचीत करते भी दिख रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है और वह सवाल उठ रहे हैं कि क्या एक सरकारी शिक्षक का यह आचरण मर्यादित है। लोगों का कहना है कि यदि पूरे मामले की गहन विभागीय जांच हो, तो कई और तथ्य सामने आ सकते हैं।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी