DEVAGHAR: तेजस्वी यादव झारखंड मिशन में जुट गए हैं. राजद की संकल्प यात्रा की शुरूआत देवघर से कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह देवघर के मोहनपुर हाट मैदान में राजद कार्यकर्ता और लोगों को संबोधित भी करेंगे.
देवघर जाते ही सबसे पहले तेजस्वी बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा कराया.
पूजा के बाद मंदिर से निकले तेजस्वी ने झारखंड में सरकार बनाने का दावा किया. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को इस बार झारखंड की जनता सबक दिखा देगी. वर्तमान सरकार से लोग खुश नहीं हैं.