1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 24 Jan 2026 04:18:22 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: थोड़े से ज्यादा पैसे या कीमती सामान के लालच में लोग कैसे अपनी मेहनत की कमाई ठगों के हाथों गंवा बैठते हैं, इसका ताज़ा उदाहरण हवेली खड़गपुर से सामने आया है। यहां दो शातिर ठगों ने सुनहरे रंग की धातु दिखाकर एक महिला को फंसाया और उसके गहने लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक के पास का है। पीड़िता कविता देवी, जो भंडार गांव की रहने वाली हैं, अपने बेटे से मिलने हवेली खड़गपुर आई थीं। बेटा यहां एक निजी विद्यालय के छात्रावास में पढ़ाई करता है। मुलाकात के बाद लौटते समय अंबेडकर चौक के पास दो युवक उनसे बातचीत करने लगे।
धीरे-धीरे बातों में उलझाकर दोनों युवक महिला को नंदलाल बसु चौक तक ले गए। ठगों ने सुनहरे रंग की धातु दिखाकर उसे कीमती बताते हुए लालच दिया और महिला के गले से मंगलसूत्र तथा कान की बाली उतरवा ली। गहने हाथ लगते ही दोनों मौके से फरार हो गए। बाद में जब महिला ने धातु की जांच कराई, तो वह सामान्य धातु निकली।
पीड़िता ने ठगी की सूचना हवेली खड़गपुर थाना को दी। पुलिस ने नंदलाल बसु चौक के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें ठगों की गतिविधि स्पष्ट रूप से कैद है। सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है।