1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jan 2026 10:47:58 PM IST
- फ़ोटो social media
BEGUSARAI: बेगूसराय के खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के राम घाट पर शनिवार शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। नाव से गिरने पर कृष्ण कुमार (17) और उसे बचाने उतरे आदित्य कुमार (21) गहरे पानी में डूब गए। प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना के समय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तारा गांव के एक कोचिंग संस्थान से स्थापित सरस्वती प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए कुछ युवक राम घाट पहुँचे थे। प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक नाव का संतुलन बिगड़ा और कृष्ण कुमार नदी में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में आदित्य कुमार ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गया।
दोनों युवक फफौत गांव निवासी कृष्ण कुमार और बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी आदित्य कुमार थे। बताया गया है कि दोनों आपस में रिश्तेदार थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचा। अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार और खोदावन्दपुर थाना पुलिस टीम गोताखोरों के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।
देर शाम तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजन रो-रोकर बुरे हाल में हैं। सरस्वती पूजा की खुशियां इस हादसे के बाद मातम में बदल गईं। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी रखने का आश्वासन दिया है।