सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दो मंजिला मकान से कूदे युवक-युवतियां

शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना पर हिंदू संगठन के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। जान बचाने के लिए युवक-युवतियों ने दो मंजिला मकान से छलांग लगा दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jan 2026 08:20:00 PM IST

up

मौके पर मची अफरा-तफरी - फ़ोटो social media

DESK: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान में सेक्स रैकेट की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। हंगामे की खबर लगते ही मकान में मौजूद युवक और युवतियों के बीच भगदड़ मच गई। जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने दो मंजिला मकान से छलांग लगा दी, जिसमें दो युवतियों के पैर टूट गए, जबकि कुछ युवकों को भी चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मामला जलालाबाद हाईवे पर कांट थाना क्षेत्र का है। जहां शनिवार को हिंदू संगठन के लोगों को सूचना मिली थी कि हाईवे किनारे स्थित एक दो मंजिला मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही संगठन के लोग मौके पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे। तभी उस वक्त मौके पर मौजूद युवक-युवतियां घबराकर इधर-उधर भागने लगे। कई लोग अपना सामान और चप्पल छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मकान मालिक ताला लगाकर मौके से फरार हो चुका है। पुलिस ने आसपास के खेत से दो जोड़ी चप्पलें बरामद की। वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।


युवतियों के कूदने की घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कैफे के सामने एक चार पहिया वाहन खड़ा था, जिससे युवतियों के आने की बात कही जा रही है। पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का मोबाइल नंबर निकाला। वाहन मालिक ने खुद को पुवायां कस्बे के कसभरा मोहल्ले का निवासी बताया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवतियां किस उद्देश्य से कैफे आई थीं और उनके साथ कौन-कौन लोग मौजूद थे।


रिटायर्ड दरोगा के मकान में चल रहा था कैफे

पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह बिल्डिंग साउथ सिटी निवासी एक रिटायर्ड दरोगा से किराए पर ली गई है, जिसमें कैफे संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह कैफे में मौजूद नहीं थे। उनके अनुसार कैफे में दो युवतियां बैठी थीं, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और उनकी वीडियो बनाने लगे। वीडियो वायरल होने के डर से युवतियां घबरा गईं और खिड़की से कूद गईं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इससे पहले निगोही रोड स्थित एक कैफे को युवती से दुष्कर्म के मामले में सील किया जा चुका है। कुछ वर्ष पहले चौक क्षेत्र के एक कैफे में नर्स की हत्या भी हो चुकी है। वहीं, रौजा थाना क्षेत्र में पिछले महीने एक कैफे का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद रंगदारी और वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवती को जेल भेजा गया था।


कैफे मैनेजर को पुलिस ने पकड़ा

घटना के बाद पुलिस कैफे के बाहर मौजूद थी। इसी दौरान कैफे का मैनेजर अभिषेक अपनी बाइक लेने वहां पहुंच गया। बाइक न मिलने पर उसने मौके पर खड़े सिपाहियों से पूछताछ की। पूछताछ में उसने खुद को गांव का निवासी बताया। पड़ोस के एक दुकानदार ने उसे कैफे का मैनेजर बताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कांट कोतवाली भेज दिया।