आरा DAV स्कूल में इंस्टाग्राम वीडियो विवाद में दो छात्रों को मारा चाकू, एक की हालत गंभीर

आरा के डीएवी स्कूल में इंस्टाग्राम पर हुए विवाद के बाद दो छात्रों को चाकू मार दिया गया। एक छात्र की हालत गंभीर, आरोपी नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jan 2026 10:08:47 PM IST

bihar

- फ़ोटो social media

ARRAH: आरा के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुपरा स्थित डीएवी स्कूल में शनिवार को इंस्टाग्राम पर हुए विवाद को लेकर चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना में दारोगा के पुत्र समेत दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को स्कूल के शिक्षकों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक छात्र की हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। 


जानकारी के अनुसार जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के महाराजा गांव निवासी सह बिहार पुलिस में दारोगा राकेश कुमार सिंह का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य सिंह शामिल है, जो वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोती टोला मोहल्ला में रहता है। वहीं दूसरा जख्मी छात्र टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला निवासी 15 वर्षीय आदित्य कुमार है। 


बताया जा रहा है कि आदित्य कुमार को बाएं गाल पर चाकू लगी है, जबकि आदित्य सिंह को शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सकों ने आदित्य सिंह की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को विधि विरुद्ध निरुद्ध कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।