लालू को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, चारा घोटाले में जमानत मिलने पर CBI ने दायर की है याचिका

लालू को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, चारा घोटाले में जमानत मिलने पर CBI ने दायर की है याचिका

RANCHI:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है. नोटिस मिलने के बाद लालू प्रसाद को सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न आपकी जमानत को रद्द कर दी जाए. 14 फरवरी को कोर्ट ने लालू से जवाब मांगा था. लालू को रांची हाईकोर्ट से चारा घोटाले के एक मामले में मिले जमानत के विरोध में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. 

जुलाई 2019 में मिली थी जमानत

लालू यादव की ओर से देवघर कोषागार मामले में जमानत याचिका दायर की गई थी. इस मामले में सीबीआई की अदालत ने उन्हें साढ़े तीन साल की सजा दी थी. इसमें से आधी से अधिक सजा वह काट चुके हैं. इसको और सेहत का आधार बताते हुए लालू प्रसाद की ओर से जमानत की मांग की गई थी. जिसके बाद रांची हाईकोर्ट ने जुलाई 2019 में लालू को देवघर मामले में जमानत दे दी थी. लेकिन बाकी मामले में जमानत नहीं मिली है.

रिम्स में भर्ती हैं लालू

सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद रांची के रिम्स में भर्ती है. वह रिम्स में इलाज करा रहे हैं. लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. रिम्स के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. लालू प्रसाद का किडनी भी सही से काम नहीं कर रहा है.