सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच फंसा पेंच, संजय राउत बोले- भारत-पाक बंटवारे से भयंकर है सीट शेयरिंग

सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी-शिवसेना के बीच फंसा पेंच, संजय राउत बोले- भारत-पाक बंटवारे से भयंकर है सीट शेयरिंग

MUMBAI: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. महाराष्ट्र चुनाव का बिगुल भी बज गया है. लेकिन बीजेपी और शिवसेना में शीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसता दिख रहा है.


चुनावी बिगुल बजने के बाद भी बीजेपी और शिवसेना के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका. सीट शेयरिंग को लेकर दोनों के बीच माथापच्ची जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र की 288 सीटों का बंटवारा भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है. 

संजय राउत ने कहा कि, ये जो 288 सीटों का बंटवारा है ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है. राउत ने कहा कि यदि हम सरकार में होने के बजाय विपक्ष में होते तो तस्वीर कुछ और ही होती. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर जो भी फैसला होगा, उसे तुरंत मीडिया को बताया जाएगा.