मुजफ्फरपुर: मनीष राज हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने मनीष राज हत्याकांड में कुख्यात कन्हाई ठाकुर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव मिलने के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए साक्ष्य बरामद किए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 Jan 2026 10:38:08 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा और मनियारी थाना क्षेत्र में चर्चित मनीष राज हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मामले में मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में इलाके का कुख्यात अपराधी कन्हाई ठाकुर भी शामिल है, जिस पर हत्या और लूट जैसे करीब 10 गंभीर मामले दर्ज हैं।


रेलवे ट्रैक पर मिला था शव

मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि 16 जनवरी को मनियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था। पहचान न हो पाने के कारण शव को शिनाख्त के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) में 72 घंटों तक सुरक्षित रखा गया था। नियमानुसार अवधि बीतने के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया। हालांकि, बाद में सोशल मीडिया और तस्वीरों के आधार पर मृतक की पहचान मनीष राज के रूप में हुई। मनीष के परिजनों, शोभा देवी और उमेश प्रसाद यादव ने इस संबंध में सकरा थाना में कांड संख्या 36/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


जांच टीम की कार्रवाई और गिरफ्तारी

हत्या की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी की मदद से छापेमारी की और छह अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्गेश कुमार, कन्हाई ठाकुर उर्फ अंजनी, दिलीप कुमार, अजय कुमार ठाकुर, रवि रंजन उर्फ रोशन और पंकज कुमार के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी सिलौत, मनियारी क्षेत्र के रहने वाले हैं।


दुकान से बरामद हुए मनीष के जूते

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपियों ने मनीष राज की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। जांच के दौरान पुलिस ने मार्कन चौक के समीप स्थित दुर्गेश की फास्ट फूड दुकान पर छापेमारी की, जहाँ से मृतक मनीष के जूते और अन्य व्यक्तिगत सामग्री बरामद की गई। साथ ही, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।


ग्रामीण एसपी ने बताया कि अपराधियों ने मनीष की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। इस सफल उद्भेदन के साथ ही पुलिस अब गिरोह के अन्य संपर्कों और हत्या के मुख्य कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है। कुख्यात कन्हाई ठाकुर की गिरफ्तारी को पुलिस इलाके में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मान रही है।