1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 21 Jan 2026 01:39:28 PM IST
- फ़ोटो Google
Aircraft Crash: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर शहर के बीचों-बीच एक तालाब में जा गिरा।
यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुआ। विमान के गिरते ही तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान सामान्य रूप से उड़ान भर रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से नीचे आते हुए तालाब में गिर पड़ा।
हादसे की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। चश्मदीद पदम सिंह ने बताया कि वे स्कूल परिसर में मौजूद थे, तभी रॉकेट जैसी तेज आवाज सुनाई दी।
आवाज की दिशा में दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग तालाब की दलदल में फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए तालाब में उतरकर तीन लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव कार्य संभाला।